गुमला, जुलाई 23 -- कामडारा। प्रखंड क्षेत्र के पोकला गेट से पोकला रेलवे स्टेशन तक जाने वाली सड़क की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। विशेषकर बरदानाला के आस पास का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार इस मार्ग से बाईक और अन्य वाहनों का गुजरना जोखिम भरा हो गया है। यदि किसी को जल्दी में स्टेशन पहुंचना हो,तो दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण अमित कुमार, राहुल कुमार, विकास साहू सहित अन्य लोगों ने रांची रेल मंडल के डीआरएम से आग्रह किया है कि पोकला गेट से रेलवे स्टेशन तक की सड़क की शीघ्र मरम्मत कराई जाए,ताकि लोगों को सुरक्षित और सुविधाजनक आवागमन मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...