बोकारो, सितम्बर 27 -- कसमार, प्रतिनिधि । कसमार थानाक्षेत्र के पोंडा के सामने शनिवार दोपहर सिरकट तालाब से कसमार पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। मृत युवक की पहचान पोंडा पंचायत के कमलापुर के सिरकीटांड़ निवासी स्व भगतु सिंह के 38 वर्षीय पुत्र प्रसादी सिंह के रूप में हुई है। बताया जाता है कि प्रसादी सिंह शुक्रवार शाम को किसी काम से घर से निकला था, लेकिन रात में घर नहीं लौटा। देर रात तक घर नहीं लौटने पर उसकी पत्नी एवं बूढ़ी माँ ने आसपास के टोले में खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला। इधर शनिवार दोपहर कुछ ग्रामीण सिरकट तालाब में नहा रहे थे तो पानी में शव तैरते देख हल्ला किया। पोंडा मुखिया हारू रजवार समेत अन्य ग्रामीणों ने इसकी सूचना कसमार थाना को दी। कसमार पुलिस की उपस्थिति में शव को तालाब से निकालकर उसके पोस्टमॉर्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय ...