चम्पावत, अगस्त 25 -- लोहाघाट। लोहाघाट से पोंटासाहिब जा रही रोडवेज बस दो किमी चलने के बाद ही हांफ गई। बस खराब होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सोमवार पूर्वान्ह करीब साढ़े ग्यारह बजे लोहाघाट डिपो की बस संख्या यूके 07 पीए 4219 दो किमी चलने के बाद ही खराब हो गई। बस में 30 यात्री सवार थे। बस खराब होने के बाद यात्रियों को काफी परेशानियां उठानी पड़ी। बाद में यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य को रवाना किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...