हैदराबाद, फरवरी 18 -- भारत में हजारों निवेशक एक बड़े पोंजी स्कीम में फंसकर करीब 100 मिलियन डॉलर (लगभग 8,300 करोड़ रुपये) गंवा चुके हैं और अब अपनी रकम वापस पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पुलिस और पीड़ितों के अनुसार, फाल्कन इनवॉइस डिस्काउंटिंग नामक इस योजना ने निवेशकों को अल्पकालिक निवेश पर हाई रिटर्न का लालच देकर धोखा दिया। तेलंगाना पुलिस के अनुसार, इस घोटाले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कंपनी के संस्थापक और मुख्य आरोपी अमरदीप कुमार की तलाश जारी है।कैसे हुआ घोटाला? फाल्कन इनवॉइस डिस्काउंटिंग ने 2021 से अब तक लगभग 1,700 करोड़ रुपये (196 मिलियन डॉलर) जुटाए। कंपनी ने दावा किया कि वह निवेशकों को अमेजॉन और ब्रिटानिया जैसी कंपनियों से जोड़कर 22% तक रिटर्न देगी। हालांकि, जांच में पता चला कि यह एक पोंजी स्कीम थी, जिसमें नए निवेशकों क...