अयोध्या, अक्टूबर 16 -- अयोध्या,संवाददाता। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के चर्चित पोंजी कंपनी में निवेश के नाम पर ठगी के मामले में अपर जिला जज रवि कुमार गुप्ता की अदालत ने कंपनी के निदेशक की जमानत्त अर्जी को नामंजूर कर दिया है। उड़ीसा के रहने वाले शुभेंदु सरकार ने गोसाईगंज थाना क्षेत्र में डायमंड मेरी हाल नामक एक कंपनी का कार्यालय खोला था। इसमें क्षेत्रीय लोगों को निदेशक और अन्य पदाधिकारी बनाया था। इस पोंजी कंपनी के माध्यम से मोबाइल ऐप एलजीएलएफ बनाकर निवेश पर मोटा मुनाफा का लालच देकर लोगों से अलग-अलग क्यू आर के माध्यम से पैसा जमा करवाया। एक दिन कंपनी के कार्यालय में ताला बंद कर लोग फरार हो गए। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता श्रीधर मिश्रा ने बताया कि मामले में अभिषेक चतुर्वेदी ने गोसाईगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में कुछ ही समय में निवेश...