पलामू, नवम्बर 22 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। प्रखंड के पोंची और बोहिता पंचायत सचिवालय में शनिवार को सेवा सप्ताह का कार्यक्रम का मुखिया और पदाधिकारियों ने शुभारंभ की। दोनों जगह पर लाभार्थियों की बड़ी संख्या पहुंची। बोहिता की मुखिया कलावती देवी, पोंची की मुखिया गिरवर प्रसाद राम आदि ने ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया। संचालन बीएसओ अरविंद कुमार सिंह ने किया। अध्यक्षता करते हुए कलावती देवी ने कहा कि सरकार, सेवा का अधिकार आयोजन कर लोगों को सुविधा सुलभ कराने का प्रयास कर रही है। बीडीओ सह सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की ने कहा कि पंचायत सचिवालय में गांव स्तर पर लोगों को सुविधा दिलाने का संकल्प राज सरकार ने लिया है। एनडीसी नीरज कुमार, एपीओ अनुप्रिया कुमारी, जिला पार्षद सुधा कुमारी, मनरेगा बीपीओ आरजू तमन्ना, विशाल कुमार, संतोष कुमार, आशुतोष सिंह आदि कार्यक्रम में ...