औरंगाबाद, अगस्त 6 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर अनुमंडल प्रशासन द्वारा जन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में कार्रवाई करते हुए भुरकुंडा पंचायत के जनवितरण प्रणाली विक्रेता नागेंद्र राम का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। दाउदनगर एसडीओ अमित राजन ने बताया कि जांच के दौरान कई गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। पॉश मशीन के अनुसार चावल और गेहूं की मात्रा में कमी पाई गई, साथ ही दुकान पर नमूना खाद्यान्न प्रदर्शित नहीं किया गया था। ग्रामीणों ने भी बयान दिया कि उन्हें निर्धारित मात्रा से कम राशन दिया जाता था। इन सभी बिंदुओं को गंभीरता से लेते हुए एसडीओ ने उक्त डीलर के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उसका डीलरशिप लाइसेंस रद्द कर दिया है। उन्होंने कहा कि जन वितरण प्रणाली में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी जांच अभियान जारी रहेगा।

हिंद...