अयोध्या, नवम्बर 3 -- तारुन, संवाददाता। राजकीय कृषि बीज गोदाम तारुन पर सोमवार को गेहूं के बीज के लिये किसानों का हुजूम उमड़ पड़ा। अनेक किसानों के अंगूठे पॉश मशीन न लगने से उन्हें बगैर गेंहू बीज के मायूस होकर बैरंग लौटना पड़ा। रबी सीजन की बुआई का दौर शुरू हो गया है। किसान गेंहू बीज के लिये भगदौड़ लगानी शुरू कर दिये है। सोमवार को राजकीय कृषि बीज भंडार पर गेहूं के बीज के लिये किसानो की भीड़ जमा रही है। जिन किसानों के अंगूठे पॉश मशीन पर लगे उन्हें उनकी आवश्यकता अनुसार बीज मिल गया। परन्तु ककराही निवासी बुजुर्ग किसान उदयराज वर्मा का अंगूठा मशीन पर न लगने से उन्हें बीज नहीं मिल सका। उसने मायूस होकर बताया कि फार्मर रजिस्ट्री करा लिया है। बैंक में अंगूठा लग जाता है। किंतु कृषि विभाग की मशीन पर नहीं लगा। इसके अलावा नेतवारी के सन्तोष यादव,कशेरुवा निवासी क...