सहारनपुर, दिसम्बर 11 -- कोतवाली मंडी क्षेत्र के न्यू जवाहर पार्क इलाके में चेन स्नेचिंग की एक शर्मनाक घटना सामने आई है। घर के बाहर सुंदरकांड पाठ कर रहे लोगों में से एक युवक के गले से अज्ञात युवक ने गले से सोने की चेन खींच ली और फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित ऋषभ सिंघल ने बताया कि के घर पर सुंदरकांड का पाठ चल रहा था और उनके घर में रिश्तेदार तथा कॉलोनी के लोग मौजूद थे। सुबह करीब 11.30 से 11.45 बजे के बीच अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर के गेट से उनके परिवार के एक सदस्य की सोने की चैन गले से छीन ली और तुरंत फरार हो गया। घटना उच्च रिहायशी इलाके में होने के कारण नागरिक सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। पीड़ित ऋषभ ने कोतवाली मण्डी में शिकायत दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक रोजंत त्यागी का कहना है कि अज्ञात ...