रुद्रपुर, नवम्बर 9 -- रुद्रपुर। रुद्रपुर की एक पॉश कॉलोनी में सुरक्षा गार्ड से मारपीट का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति सुरक्षा गार्ड को सोता हुआ देखकर आग बबूला हो जाता है और उसे थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहा है। जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो दीपावली के दौरान का बताया जा रहा है। इस वीडियो में कॉलोनी में तैनात एक गार्ड सोफे पर सोते हुए दिख रहा है। इसी बीच व्यक्ति गुस्से में पहुंचता है और वह पहले सुरक्षा गार्ड को थप्पड़ मारते दिखाई दे रहा है। व्यक्ति यहीं नहीं रुकता वह सुरक्षा गार्ड को डंडे से पीटता है और गार्ड रूम से भगाता है। गार्ड खुद को बचाने की कोशिश करते दिख रहा है, लेकिन यह व्यक्ति उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटता रहा। जबकि गार्ड बार-बार माफी मांगता रहा। मारपीट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी स...