सहरसा, जनवरी 12 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक, सहरसा में लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम (पाॅश) जागरूकता एवं अनुपालन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। शनिवार को आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता करते प्राचार्य प्रो. मिथुन कुमार ने कहा कि राजकीय पॉलिटेक्निक सहरसा में एक सुरक्षित, सम्मानजनक एवं भयमुक्त कार्य वातावरण उपलब्ध कराना संस्थान की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पाॅश अधिनियम 2013 के प्रभावी अनुपालन से ही कार्यस्थल पर समानता और गरिमा सुनिश्चित की जा सकती है तथा ऐसे जागरूकता कार्यक्रम सभी के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। आईसीसी नोडल पदाधिकारी प्रो. सारिका कुमारी ने कहा कि पाॅश अधिनियम महिलाओं को कार्यस्थल पर सुरक्षा प्रदान करने का एक सशक्त कानूनी माध्यम है। उन्होंने आंतरिक शिकायत समिति की भूमिका, शिकायत दर्ज करने की प...