फरीदाबाद, जुलाई 30 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। मानसून में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के शासन-प्रशासन की तरफ से किए गए दावे काफी जगह खोखले साबित हो रहे हैं। जो बन्दोबस्त किए जा रहे है, उनका पाश इलाको में असर नजर आ रहा है, जबकि शहर के अंदरूनी इलाकों की अनदेखी हो रही है। मंगलवार की बारिश इसकी तस्दीक करती है। शहर की मुख्य सड़कों और अधिकांश पॉश इलाकों से तो पानी निकासी हो गई, लेकिन कॉलोनी और शहरी गांवों में जलभराव से निजात के व्यापक इंतजाम नहीं हो सके हैं। बारिश के 24 घंटे बीतने के बाद भी जलभराव निकासी नहीं हो सकी है। बुधवार को भी लोग सीवर और पानी निकासी के लिए नगर निगम के कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज करवाते नजर आए। तीन महकमों के काबू में नहीं हालात नगर निगम प्रशासन और एफएमडीए (फरीदाबाद मेट्रोपोलिटन डेवलेपमेंट अथोरिटी) ने जलभराव से निपट...