प्रयागराज, जुलाई 19 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली विभाग की ओर से बिल रिवीजन के लिए चलाए जा रहे तीन दिवसीय महा अभियान के दूसरे दिन शुक्रवार को उपभोक्ताओं की भीड़ देखने को मिली, खासकर शहर के सबसे पाश इलाके टैगोर टाउन में। शहर में कुल 313 उपभोक्ता अपनी शिकायतें लेकर शिविरों में पहुंचे, जिनमें से अकेले टैगोर टाउन डिवीजन से 135 उपभोक्ता, यानी करीब 43 प्रतिशत शिकायत लेकर पहुंचे थे। अधिकतर मामलों में गलत बिजली बिल, रीडिंग गड़बड़ी और ओवरचार्जिंग की शिकायतें दर्ज की गईं। टैगोर टाउन डिवीजन के अधिशासी अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि पार्षदों और सोशल मीडिया के माध्यम से विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया था, जिसके सकारात्मक परिणाम मिले। लोगों ने केवल बिल रिवीजन ही नहीं बल्कि घरों के वार्ड परिवर्तन और कनेक्शन श्रेणी सुधार जैसी समस्याओं को लेकर भी ...