संतकबीरनगर, सितम्बर 12 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। बिजली कर्मचारियों ने निजीकरण के खिलाफ गुरुवार को एससी कार्यालय परिसर में धरना दिया। इस दौरान सभी ने कहा कि बिजली सेक्टर में यदि निजी घराने का हस्तक्षेप होगा तो आम जनता के साथ विभाग के कर्मचारियों की भारी क्षति हो जाएगी। लेकिन हम लोग निजीकरण का विरोध करते रहेंगे। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने कहा है कि देश के बिजली के बड़े विशेषज्ञों की राय है कि पावर सेक्टर में निजी घरानों की मोनोपोली किसी भी प्रकार उपभोक्ताओं के हित में नहीं है। इसे हर हाल में रोका ही जाना चाहिए। सबसे बड़ी बात यह है कि सरकार ने निजी क्षेत्र की कंपनियों को सीएजी ऑडिट से मुक्त रखा है, उनका सीएजी ऑडिट नहीं होता है। ऐसे में लाभ हानि का सही लेखा-जोखा नहीं मिल पाता है। निजी कंपनियों को मिलने वाले मुनाफे का आम उप...