पीलीभीत, फरवरी 18 -- रेलवे स्टेशन पर अचानक पावर सप्लाई यूपीएस में आना बंद हो गई। इससे सुबह के समय टिकट वितरण को लगे सभी काउंटर अचानक से बंद हो गए। करीब दस मिनट तक कोई काम नहीं हो सका। ऐसे में यात्रियों की खासी भीड़ लग गई। जानकारी होने के बाद पहुंचे कर्मचारियों ने आपूर्ति को चालू किया। इसके बाद टिकट का वितरण शुरू हो सका। पीलीभीत जंक्शन से सुबह के समय बरेली, शाहजहांपुर,मैलानी और टनकपुर जाने के लिए अलग-अलग समय में काफी ट्रेन होती हैं। जिसको लेकर यात्री टिकट भी खरीदते हैं। मंगलवार की सुबह जब लोग टिकट लेने के लिए लाइन में लगे थे, तभी अचानक सुबह 8:40 पर सभी सिस्टम बंद हो गए और टिकट निकलना भी बंद हो गया। जिसके चलते लोग परेशान होने लगे। बताया जा रहा है कि अचानक वहां लगे यूपीएस सिस्टम में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। करीब दस मिनट तक टिकट वितरण का...