बिजनौर, अप्रैल 28 -- कृष्णा कॉलेज में लीजेंड भगत सिंह स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर की दो दिवसीय पावर लिफ्टिंग और आर्म रैसलिंग की प्रतियोगिता का समापन किया गया। दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि चौधरी दिगंबर सिंह प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन, डॉ. शलभ अहलावत एमएस आर्थो, महाविद्यालय संस्थापक निदेशक राजीव कुमार, चेयरमैन मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से किया। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता के दूसरे दिन पावर लिफ्टिंग में अपने बल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न भार वर्गों के बीच पावर लिफ्टिंग में युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगियों में खेल के प्रति दर्शकों का जबरदस्त जोश व उत्साह देखने को मिला। प्रतियोगिता में 0.53 मे...