नई दिल्ली, जून 20 -- 12 जून को जब अहमदाबाद में प्लेन क्रैश हुआ तो उत्तर अटालांटिक महासागर से लेकर अरब सागर तक कई परिवार उजड़ गए। इस हादसे के बाद प्लेन क्रैश की वजहों को लेकर चर्चा का बाजार गर्म था। अलग-अलग एक्सपर्ट्स ने अलग-अलग राय दी। किसी ने कहा कि प्लेन के दोनों इंजन फेल हो गये इसलिए क्रैश हो गया किसी ने बर्ड हिट को वजह बताई। लेकिन अब अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर कुछ अधिकारियों ने इसकी असल वजह बताई है।अधिकारियों ने क्या बताया अहमदाबाद प्लेन क्रैश की जांच से जुड़े अधिकारियों ने न्यूज-18 को बताया कि उड़ान भरने के तुरंत बाद अचानक प्लेन में बिजली गुल हो गई थी। बिजली गुल हो जाने के कारण बोइंग-787 ड्रीमलाइनर अचानक अपनी ताकत खो दिया और नीचे आने लगा। इस दौरान नीचे गिरते ही यह प्लेन एक बिल्डिंग से टकरा गया जिसमें प्लेन में सवार 241 लोगों समेत क...