देहरादून, मई 28 -- अधिशासी अभियंता के खाली पदों पर प्रमोशन होने तक जारी रहेगा आंदोलन यूपीजेईए का बुधवार से चरणबद्ध आंदोलन शुरू, सुबह 10 से पांच बजे तक ही काम देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड पॉवर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन की बुधवार को यूपीसीएल मैनेजमेंट के साथ वार्ता विफल रही। एसोसिएशन ने दो टूक साफ किया कि जब तक अधिशासी अभियंता के सभी खाली पदों पर प्रमोशन नहीं होते, आंदोलन जारी रहेगा। एसोसिएशन ने बुधवार से चरबद्ध आंदोलन भी शुरू कर दिया। जूनियर इंजीनियर आंदोलन में वर्क टू रूल के तहत सिर्फ सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक ही काम करेंगे। बुधवार को एसोसिएशन के चरणबद्ध आंदोलन के शुरू होते ही यूपीसीएल मैनेजमेंट हरकत में आया। एसोसिएशन को वार्ता के लिए बुलाया गया। निदेशक ऑपरेशन मदनराम आर्य और अधिशासी निदेशक आरजे मलिक के साथ वार्ता हुई। वार्ता म...