बस्ती, मई 18 -- बस्ती, निज संवाददाता। यूपी पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन को लेकर बिजली कर्मियों में काफी आक्रोश है। कर्मियों ने चेयरमैन पर एनर्जी टॉस्क फोर्स को गुमराह करने का गंभीर आरोप लगाया है। टॉस्क फोर्स की ओर से निजीकरण को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया है। जानकारों का कहना है कि अब मामला नियामक आयोग तक जाएगा, जहां से निजीकरण पर मुहर लग जाएगी। इसके खिलाफ विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने मोर्चा खोल दिया है। अभियंता संघ के क्षेत्रीय सचिव पंकज कुमार ने बताया कि चेयरमैन पर आरोप है कि उन्होंने निजीकरण के बारे में बिजली कर्मियों की आपत्तियों से टॉस्क फोर्स को अवगत नहीं कराया। टॉस्क फोर्स ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के बारे में एकतरफा फैसला लिया है। इसे लेकर प्रदेश भर में बिजली कर्मचारियों मे...