कानपुर, नवम्बर 8 -- कानपुर, प्रमख संवाददाता। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त कार्यालय की तरफ से शुक्रवार को पॉवरलूम से जुड़े कामगारों और कर्मचारियों को ईपीएफओ से संबंधित केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने को लेकर संयुक्त कार्यशाला हुई। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त द्वितीय कुमार अभिषेक की अध्यक्षता में हुई कार्यशाला में वस्त्र आयुक्त (उप कार्यालय) कानपुर और एनआईटीआरए पावरलूम सर्विस सेंटर (पीएलएससी) की टीम मौजूद रही। प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के तहत वस्त्र क्षेत्र में जागरूकता अभियान के तहत टेक्सटाइल सेक्टर से जुड़े छोटे कामगारों को भी पंजीकृत कराकर इन्हें 15 हजार रुपये सालाना इंसेटिव से लाभान्वित करने और नियोक्ता फार्म को एक से तीन हजार रुपये प्रति श्रमिक प्रति माह के हिसाब से दो साल तक लाभ दिलाने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौ...