कानपुर, दिसम्बर 24 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। मंडलीय क्लासिक पावरलिफ्टिंग एवं बेंच प्रेस चैंपिनयनशिप के सीनियर महिला वर्ग के 52 किग्रा वर्ग में निशा वर्मा, 57 किग्रा वर्ग में रिया सिंह स्वर्ण पदक जीता। 63 किग्रा वर्ग में दिव्या गौतम और 69 किग्रा वर्ग में अर्चना पांडे ने स्वर्ण जीता। 84 किग्रा वर्ग में प्रिया शुक्ला ने स्वर्ण के साथ स्ट्रॉन्ग एका खिताब जीता। सब जूनियर वर्ग में 47 किग्रा में खुशी सिंह प्रथम व मानवी नेगी दूसरे स्थान पर रहीं। 47 किग्रा में खुशी सिंह प्रथम, 84 किग्रा में जिया सिंह प्रथम रहीं। बेंच प्रेस में निशा वर्मा, रिया सिंह, अर्चना पांडे, प्रिया शुक्ला व मानवी ने अलग-अलग वर्ग स्वर्ण पदक प्राप्त किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...