हापुड़, नवम्बर 10 -- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और निकटवर्ती क्षेत्र वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने पिलखुवा स्थित मदर प्लांट पर वायु प्रदूषण नियंत्रण मानकों का उल्लंघन करने पर विद्युत निगम को पत्र भेजकर फैक्ट्री की लाइट कट करने के आदेश दिए थे। जिसकी कॉपी विद्युत निगम के एमडी, शासन और डीएम को भी आयोग ने भेजी थी। डीएम को आयोग का पत्र मिलते ही डीएम ने पत्र जारी कर प्लांट की बिजली काटने को कहा है। डीएम अभिषेक पांडेय ने सोमवार को बिजली विभाग के अधिक्षण अभियंता को प्लांट की बिजली काटने के निर्देश जारी किए है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने 20 सितंबर को मदर डेयरी के प्लांट का निरीक्षण किया था। जांच में प्लांट में प्रदूषण नियंत्रण के मानकों का उल्लंघन होते पाया गया। इसके अलावा प्रदूषण रोकने के लिए लगाए जाने वाले उपकरण भी...