बगहा, फरवरी 23 -- नौतन। डबरिया पंचायत के वार्ड नं 4 में रविवार की दोपहर शार्ट सर्किट से आग लग लगी जिसमें मुर्गी के चूजे सहित हजारों की सम्पत्ति राख हो गई है। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर कड़ी मेहनत के बाद काबू पायी गई। गृह स्वामी चंदू चौधरी ने बताया कि उनके द्वारा किस्त पर पैसा लेकर छोटा सा पोल्ट्री फार्म खोल कर व्यापार किया गया था। दोपहर बाद शॉर्ट सर्किट से पोल्ट्री फार्म में आग लग गई। ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पाया गया। तब तक पोल्ट्री फार्म के हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...