सीतामढ़ी, जुलाई 19 -- सीतामढ़ी। बथनाहा के एक पॉल्ट्री फार्म में काम कर रहे एक किशोर की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी। फॉर्म संचालक सदर अस्पताल में शव छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन ने सदर अस्तपाल में हंगामा किया। बच्चे की हत्या का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने आक्रोशितों को शांत कराया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं परिजन द्वारा बंधक बनाए गए फॉर्म के एक कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने भेज दिया। मृतक की पहचान सहियारा थाना के मधुबनी गोट निवासी राजाराम साह के 14 वर्षीय पुत्र दिबाकर कुमार के रूप में की गयी है। परिजनों के अनुसार जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के भगवानपुर चौक स्थित एक पॉल्ट्री फार्म में दिबाकर काम करता था। जानकारी के अनुसार किशोर को फार्म संचालक व एक अन्य कर्मी क...