शामली, जनवरी 29 -- नगर पंचायत थानाभवन द्वारा कस्बे में पॉलीथिन,सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान 6 दुकानदारों से 1 किलो पॉलीथिन जप्त की गई हैं। थानाभवन नगर पंचायत द्वारा कस्बे में पॉलीथिन, सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान दुकानदारों से करीब 1 किलो ग्राम पॉलीथिन जब्त की गई। नगर पंचायत ईओ जितेन्द्र राणा के आदेश पर नगर पंचायतकर्मी कस्बे में प्रतिबंधित पॉलीथिन चेकिंग अभियान पर निकले। उन्होंने दुकानदारों व रेहड़ी वालों की चेकिंग के दौरान करीब एक किलो ग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद की और 13 हजार रुपए जुर्माने के रूप में वसूल किए गए। वहीं, नगर पंचायत द्वारा चलाए गए लगातार प्रतिबंधित पॉलीथिन चेकिंग अभियान से नगर के दुकानदारों में हडकम्प मचा हुआ है। ईओ जितेन्द्र राणा ने बताया कि ...