श्रावस्ती, दिसम्बर 2 -- श्रावस्ती, संवाददाता। उद्यान विभाग की ओर से एकीकृत बागवानी विकास मिशन (मिढ़) योजना के माध्यम से किसान व उद्यमी संरक्षित खेती (प्रोटेक्टेड फार्मिंग) के लिए पॉलीहाउस लगा सकते हैं। जिसमें किसानों को 50 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा। जिलाधिकारी अश्वनी कुमार पांडेय ने बताया कि किसान संरक्षित खेती नेचुरली वेंटिलेटेड पॉलीहाउस का निर्माण कराकर बेमौसम में हाई वैल्यू सब्जी रंगीन शिमला मिर्च व जरबेरा, गुलाब के पुष्प, खीरा आदि की खेती कर प्रति एकड़ औसतन 10-12 लाख रुपये प्रतिवर्ष की आय प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के तहत प्रति लाभार्थी किसान को कम से कम 500 वर्ग मीटर तथा अधिकतम 4000 वर्ग मीटर तक पॉलीहाउस के निर्माण के लिए लागत का 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। इसके निर्माण के लिए किसान व उद्यमी के पास कम से कम लागत का 25 प्रतिशत ध...