संभल, दिसम्बर 12 -- संभल। जिले के किसानों के लिए खुशखबरी है, अब वे भी ऑफ सीजन फसलें उगाकर अपनी आमदनी दोगुनी कर सकेंगे। शासन ने अनुमति दे दी है कि जिले में पॉली हाउस लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाए। इससे वे फसलें भी उगाई जा सकेंगी जो मौसम में सामान्यतः मिलती ही नहीं, और जब बाजार में कमी हो, तो दाम अपने आप ही आसमान छूते हैं। तेज गर्मी, बेमौसम बरसात या ठंड का असर न्यूनतम, सब्जियाँ व फूल ऑफ-सीजन में भी तैयार, बाजार में मिलता है प्रीमियम रेट, कम जगह में अधिक उत्पादन, अब संभल के किसान भी उठा सकेंगे फायदा। शासन से मिले नए निर्देशों के बाद जिले के किसान बिना किसी झंझट के पॉली हाउस लगा सकेंगे। बस उद्यान विभाग में आवेदन कीजिए और आधा खर्च सरकार उठाएगी। 50% अनुदान सीधे किसानों के खाते में सरकार देगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...