फिरोजाबाद, नवम्बर 12 -- थाना रजावली क्षेत्र के ग्राम बाघई में सोमवार की सुबह हादसा हो गया। पाली हाउस में पानी के टैंक की दीवार अचानक गिरने से मजदूर उसमें दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रहीश पाल पुत्र हरेम पाल के निर्माणाधीन पॉली हाउस में पानी के टैंक की दीवार अचानक गिर पड़ी। दीवार के मलबे में दबने से वहां काम कर रहे मजदूर भूरी सिंह पुत्र कोकराम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही थाना रजावली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार घटना इतनी अचानक हुई कि कोई कुछ समझ नहीं सका। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...