उत्तरकाशी, जुलाई 20 -- जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा कि पॉलीहाउस तकनीक का उपयोग कर किसान सब्जियों, फूलों और अन्य उच्च मूल्य वाली फसलों का उत्पादन बढ़ा सकते हैं। इससे किसानों को फसलों के बेहतर दाम मिलेंगे और उनकी आजीविका में भी सुधार होगा। उन्होने संबंधित अधिकारियों को पॉलीहाउस निर्माण की प्रक्रिया को सरल रूप से समझाने व किसानों को इसके लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जिले में उद्यानीकरण को बढ़ावा देने और किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से पॉलीहाउस निर्माण और कार्यान्वयन के लिए डीएम प्रशांत आर्यने शनिवारर सांय को संबंधित अधिकारियों के साथ नाबार्ड की आईआडीएफ योजना के अंतर्गत प्रगति की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने पॉलीहाउस निर्माण के लिए सरकारी योजनाओं, सब्सिडी और ऋण सुविधाओं पर चर्चा की। उन्होंने अधिकरियों को निर्देश...