अंबेडकर नगर, नवम्बर 6 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। मंडलायुक्त राजेश कुमार ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सड़कों को छोड़कर 50 लाख से अधिक लागत मूल्य के निर्माण कार्यों और मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से सम्बंधित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। आयुक्त ने पॉली हाउस खेती, स्वास्थ्य सेवाओं, जल जीवन मिशन और गौशालाओं के रखरखाव में सुधार करने के निर्देश दिए। विभागवार प्रगति की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि एकीकृत बागवानी मिशन के तहत जनपद में पहली बार ड्रैगन फूड एवं स्ट्रॉबेरी की खेती कृषकों ने प्रारंभ की है, इसी के साथ ही पाली हाउस का भी निर्माण किया गया है, जिसमें सरकार द्वारा 50% कृषकों को सब्सिडी प्रदान की जाती है। मंडलायुक्त ने कहा कि पॉलीहाउस के तहत खेती से अच्छा...