अल्मोड़ा, जुलाई 11 -- अल्मोड़ा। नाबार्ड आरआईडीएफ योजना के तहत उद्यान विभाग की ओर से स्थापित होने वाले पॉलीहाउसों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिले में स्थापित पॉलीहाउसों की संख्या कम होने पर डीएम ने नाराजगी जताई। डीएम आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में नाबार्ड आरआईडीएफ योजना के तहत स्थापित होने वाले क्लस्टर आधारित छोटे पॉलीहाउसों की समीक्षा की गई। डीएम ने कार्यदायी संस्था से कहा कि जिन किसानों की ओर से कृषक अंक जमा कर लिया गया है। उनके प्रक्षेत्र में पॉलीहाउसों को स्थापित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...