नोएडा, मई 28 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट को पॉलीथिन मुक्त बनाने की तैयारी है। इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एचडीएफसी बैंक के सहयोग से ईकोटेक 12 में 5 मीट्रिक टन प्रतिदिन क्षमता का मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) केंद्र तैयार कराया है। जिसका बुधवार को दादरी विधायक तेजपाल नागर ने शुभांरभ किया। एसीईओ लक्ष्मी वीएस ने बताया कि ग्रेनो वेस्ट से निकलने वाले वेस्ट को इस प्लांट पर लाया जाएगा। उसे सेग्रिगेट यानी अलग कर प्लास्टिक का रॉ मैटेरियल तैयार किया जाएगा। प्लास्टिक के बोर्ड बनेंगे, जिनका इस्तेमाल कुर्सी, मेज, लैंप आदि उत्पाद बनाने में होगा। इसकी क्षमता प्रतिमाह लगभग 150 मीट्रिक टन कूड़े को अलग करने की है। बताया कि एचडीएफसी बैंक ने सीएसआर फंड के तहत इसे बनाने का खर्च वहन किया है। इसे बनाने में लगभग 4 करोड़ रुपये खर्च हु...