सहारनपुर, जून 9 -- सहारनपुर। सोमवार को नगर निगम स्थित महापौर कार्यालय में कांवड़ शिविर संचालकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कांवड़ सेवा शिविर संचालकों को निगम की ओर से सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया गया। शिविर संचालकों ने कांवड़ यात्रा के लिए निगम के एक अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाने तथा कांवड़ के लिए एक अलग कंट्रोल रुम बनाने की मांग की। नगरायुक्त शिपू गिरि ने कांवड़ यात्रियों के स्नान आदि के लिए टैंकरों की व्यवस्था करने, कांवड़ मार्गो पर झाड़ियों एवं घास-फूंस की कंटाई-छंटाई कराने, कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव कराने, पूरे कांवड़ यात्रा मार्ग पर नियमित साफ सफाई व फॉगिंग कराने, कांवड़ मार्गों के किनारे बढ़े हुए वृक्षों की टहनियों-लताओं की कटाई-छंटाई कराने, क्षतिग्रस्त होर्डिंग्स को मुख्य मार्गों से हटवाने, सार्वजनिक शौचालयों को क्...