गाज़ियाबाद, मई 3 -- गाजियाबाद। नगर आयुक्त ने पॉलीथिन और प्लास्टिक जब्त करने में प्रदेश में गाजियाबाद नगर निगम के पहले स्थान पर आने का दावा किया है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में लगभग 85 लाख रुपये की पॉलीथिन जब्त की गई। वाराणसी निगम 45 लाख रुपये की पॉलीथिन जब्त कर दूसरे स्थान पर रहा। प्रवर्तन प्रभारी कर्नल दीपक शरण की देखरेख में पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चल रहा। नगर आयुक्त ने दुकानदार और ग्राहकों से पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...