मुरादाबाद, दिसम्बर 3 -- मुरादाबाद। स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन की रैंक हासिल करने के लिए नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर नगर निगम द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में बुधवार को नगर निगम टीम द्वारा अलग-अलग वार्डों में प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग नहीं किए जाने को लेकर स्थानीय लोगों को जागरूक किया। पुणे पॉलिथीन का प्रयोग करने से होने वाले खतरों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। बताया गया कि पॉलिथे ने के प्रयोग से नल और नालियां चौक हो जाती हैं। इससे स्थानी लोगों को जलवाराव और गंदगी का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। स्थानी लोगों को पॉलिथीन का प्रयोग नहीं किए जाने को लेकर शपथ भी दिलाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...