खगडि़या, मार्च 6 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी नगर परिषद के द्वारा पॉलीथिन उपयोग करने वाले विक्रेताओं के खिलाफ बुधवार को छापेमारी अभियान चलाया गया। नगर परिषद के स्वच्छता पदाधिकारी सुमन कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में टैक्स कलेक्टर मो. शौकत, सफाई जमादार हरदेव सिंह एवं आजीविका मिशन के कुमार विवेक ने जमालपुर बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ छापेमारी की। टीम ने सबसे पहले ठेला पर फुटकर विक्रेता की दुकान पर छापेमारी की। खुदरा विक्रेता सिंगल प्लास्टिक यूज करते पकड़े जाने पर 15 फुटकर विक्रेताओं को पकड़कर उनसे जुर्माना की राशि की वसूली की। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सोनी कुमारी ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के बाजारों में पॉलीथिन की थोक बिक्री करने वाले कारोबारी को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...