बागपत, सितम्बर 12 -- पॉलिटेक्निक संस्थाओं में लाख प्रयासों के बावजूद इस बार भी सीटें नहीं भर पा रही हैं। 6 चरणों में प्रक्रिया चलने के बावजूद सैकड़ों की संख्या में सीटें रिक्त रह गई हैं जबकि एकेडमिक सत्र शुरू हो चुका है। दरअसल, प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा शैक्षिक सत्र 2025-26 में दाखिले के लिए दो सितंबर तक प्रक्रिया शुरू की गई थी। 6 चरणों में छात्रों के प्रवेश हुए, लेकिन इसके बावजूद सीटें एक दो नहीं बल्कि सैकड़ों की संख्या में खाली चल रही है। दिगम्बर जैन पॉलीटेक्निक की बात करें तो यहां विभिन्न ट्रेंड्स की 631 में से करीब 200 से अधिक सीट रिक्त रह गई हैं। गत वर्ष यहां पर 250 से ज्यादा सीट खाली रह गई थी। राजकीय पॉलीटेक्निक कुताना में 239 में से 180 के आसपास सीट भर पाई है यानी 50 से ज्यादा सीटें विभिन्न ब्रांच में खाली रह गई हैं। सबसे बुरी स्...