लखनऊ, जुलाई 17 -- हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के समक्ष राज्य सरकार, नगर निगम और मेट्रो रेलवे की ओर से अयोध्या हाईवे के बारे में जानकारी दी गई। बताया कि पॉलीटेक्निक चौराहे से किसान पथ तक की सड़क को री-डिजाइन किया जाएगा। इस पर न्यायालय ने पूछा है कि पूर्व के आदेश के अनुपालन में क्या एकीकृत योजना तैयार कर ली गई है। मामले की अगली सुनवाई 23 जुलाई को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति एआर मसूदी व न्यायमूर्ति श्री प्रकाश सिंह की खंडपीठ ने अवध बार एसोसिएशन की वर्ष 2017 की एक जनहित याचिका पर पारित किया। उल्लेखनीय है कि कमता चौराहा समेत पॉलीटेक्निक चौराहे से किसान पथ तक होने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान को लेकर न्यायालय ने सम्बंधित विभागों को कई निर्देश दिए हैं। पीडब्ल्यूडी, आवास विकास परिषद, एलडीए, लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन व नगर निगम को पॉलीटेक्निक से क...