लखनऊ, दिसम्बर 9 -- हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के समक्ष प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी व एलडीए की ओर से जानकारी दी गई है कि पॉलीटेक्निक से किसान पथ तक एलिवेटेड रोड के संबंध में आईआईटी, रुड़की ने अपनी रिपोर्ट दे दी है। अब सरकार द्वारा बजट का आवंटन किए जाने के पश्चात निर्माण भी प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस पर न्यायालय ने मामले को अगली सुनवाई के लिए फरवरी के प्रथम सप्ताह में सूचीबद्ध करने का आदेश देते हुए प्रक्रिया में हुई प्रगति की जानकारी मांगी है। यह आदेश न्यायमूर्ति राजन रॉय व न्यायमूर्ति इंद्रजीत शुक्ला की खंडपीठ ने अवध बार एसोसिएशन की वर्ष 2017 की एक जनहित याचिका पर पारित किया। उल्लेखनीय है कि कमता चौराहा समेत पॉलीटेक्निक चौराहे से किसान पथ तक होने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान को लेकर न्यायालय ने सम्बंधित विभागों को कई निर्देश दिए हैं। पूर्व मे...