लखनऊ, दिसम्बर 4 -- राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवक्ता भर्ती के विज्ञापन पर उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा एप्लाइड साइंस एवं ह्यूमैनिटीज सेवा संघ ने सवाल खड़े किए हैं। संगठन ने प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल को पत्र लिखकर 513 प्रवक्ता पदों पर भर्ती के विज्ञापन में एप्लाइड साइंस के प्रवक्ता पदों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है। एआईसीटीई के मानकों के अनुसार प्रवक्ता पद पर भर्ती के लिए वेतनमान लेवल 9-ए और लेवल-10 पर भर्ती का प्रावधान है। मगर इंट्री लेवल-9 ए जिसके तहत परास्नातक अर्हता है उसी अर्हता पर भर्ती के लिए पद विज्ञापित किए गए हैं। संघ के अध्यक्ष डॉ. गजेन्द्र सिंह लोधी व महामंत्री डॉ. भोले नाथ प्रसाद का कहना है कि इंट्री लेवल-10 जिसमें एमएससी के साथ नेट की अर्हता होना आवश्यक है उसके पद नहीं विज्ञापित किए गए। ऐसे में उच्च अर...