लखनऊ, मई 14 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश में पॉलीटेक्निक संस्थानों की अब स्टेट इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एसआईआरएफ) के माध्यम से गुणवत्ता में सुधार किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर बनाए गए नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में एसआईआरएफ बनाया गया है। जिसके माध्यम से इन संस्थानों को संसाधन, शिक्षा की गुणवत्ता, शिक्षक-छात्र अनुपात और प्लेसमेंट सहित विभिन्न मानकों की कसौटी पर कसा जाएगा। राजकीय व निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों की रैंकिंग की जाएगी। प्राविधिक शिक्षा विभाग पॉलीटेक्निक संस्थानों में गुणवत्तापरक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठा रहा है। एसआईआरएफ पोर्टल पर संस्थानों से उनकी स्व मूल्यांकन रिपोर्ट अपलोड कराई जाएगी। जिसके बाद विशेषज्ञों की टीम निर्धारित मानकों पर जांच करेगी और फिर रैंकिंग...