धनबाद, मई 16 -- धनबाद, वरीय संवाददाता बैंकमोड़ ओवरब्रिज की मरम्मत के तीसरे दिन गुरुवार को ट्रैफिक का मिलाजुला असर दिखा। बुधवार को बरमसिया में व्यवस्था धराशायी होने और महाजाम लगने के कारण गुरुवार को व्यवस्था में व्यापक सुधार किया गया। यहां ट्रैफिक जवानों की संख्या बढ़ाई गई। नतीजा अपेक्षाकृत कम जाम लगा। परिस्थिति देखते हुए बैंकमोड़ ओवरब्रिज पर एक लेन में ही दोनों ओर आने-जाने की छूट भी दी गई। ट्रैफिक डीएसपी अरविंद सिंह ने बताया कि जाम का कारण एफसीआई के मेन गेट के सामने लगने वाले ट्रक थे। गुरुवार को एफसीआई अधिकारियों से बात हुई। फिलहाल मुहाने पर ट्रक नहीं लगेंगे। बातचीत के तुरंत बाद इस पर पहल भी शुरू हो गई और इसका असर भी सड़कों पर देखने को मिला। स्कूलों की टाइमिंग ले रही ट्रैफिक विभाग की परीक्षा तमाम व्यवस्था के बाद भी स्कूलों की टाइमिंग पर प...