चम्पावत, जून 8 -- लोहाघाट। राजकीय पॉलीटेक्निक में उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा बोर्ड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। जिसमें पंजीकृत 310 में से 257 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठे जबकि 53 परीक्षार्थी से अनुपस्थित रहे। राजकीय पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र प्रकाश ने बताया कि रविवार को सुबह पहली पाली इंजीनियरिंग ई ग्रुप में पंजीकृत 190अभ्यर्थियों में से 160 ने परीक्षा दी जबकि 30 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में लेटरल इंट्री ए के लिए पंजीकृत 34 अभ्यर्थियों में से 28 ने परीक्षा दी, 6 अनुपस्थित रहे। फार्मेसी पी ग्रुप के लिए 86 पंजीकृत थे। 69 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी,17 अनुपस्थित रहे। प्रवेश परीक्षा को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे। इस मौके पर संस्थान के गोविंद...