चम्पावत, नवम्बर 13 -- लोहाघाट। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कालेज परिसर में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों ने एक स्वर में राष्ट्रगीत का गायन कर देशभक्ति की भावना को मजबूत किया। गुरुवार को प्रधानाचार्य धर्मेंद्र प्रकाश ने की कहा कि वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणा और मातृभूमि के प्रति समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने छात्रों को राष्ट्र के प्रति निष्ठा रखने और एकता बनाए रखने का संदेश दिया। इस मौके पर गोविंद बल्लभ थुवाल, विवेक मौर्या,डीके शर्मा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...