लखनऊ, सितम्बर 24 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश में पॉलीटेक्निक संस्थानों में फॉर्मेसी पाठ्यक्रमों में गुरुवार से फिर से प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होगी और 30 अक्तूबर तक चलेगी। पहले चरण की काउंसिलिंग 8 जुलाई को पूरी होते ही हाईकोर्ट ने प्रवेश प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। अयोध्या के राम नेवाज सिंह कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी ने मान्यता न मिल पाने पर कोर्ट में अपील की थी। अब फॉर्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) से मान्यता मिलने पर अब प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। प्रदेश में 1542 सरकारी व निजी पॉलीटेक्निक कॉलेज में फॉर्मेसी की 101676 सीटें हैं। पहले चरण में 27 जून से आठ जुलाई तक पहले चरण की काउंसिलिंग हुई थी और 2900 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें से 312 छात्रों ने प्रवेश लिया था। पीसीआई की ओर से एनओसी जारी किए जाने के बाद अब प्राविधिक शिक्षा...