हापुड़, जुलाई 4 -- पॉलीटेक्निक में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। गुरूवार को परीक्षार्थियों को सीट आवंटन हुआ। राजकीय पॉलीटेक्निक हिंडालपुर के प्रधानाचार्य जीबी सिंह ने बताया कि पहले चरण में 27 जून से 2 जुलाई तक च्वाइस भरी गई थी। गुरूवार को सीट आवंटन किया गया। 4 जुलाई से छह जुलाई तक ऑनलाइन फ्रीज या फ्लोट अगले चरण में जाने का विकल्प चुन सकेंगे। इसके लिए उन्हें निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। इनका दस्तावेज सत्यापन 4 जुलाई से 7 जुलाई तक जिलावार सहायता केंद्रों पर किया जायेगा। सीट वापसी 8 जुलाई तक होगी। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में उपरोक्त समस्त प्रक्रिया 9 जुलाई से 17 जुलाई तक, तीसरे चरण में 18 जुलाई से 25 जुलाई के मध्य संचालित की जायेगी। काउंसलिंग की समस्त प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से ही संचालित की जायेगी। छात्रों की सहायता के लिए जिला स्थित...