मुरादाबाद, जनवरी 24 -- पॉलीटेक्निक महिला एवं पुरुष संस्थानों में शनिवार को दीक्षांत समारोह बड़े उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित किया गया। समारोह में टॉपर विद्यार्थियों को गिफ्ट देकर और मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य धीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि इस अवसर पर कुल 74 महिला विद्यार्थियों को डिप्लोमा प्रदान किए गए, जबकि कई छात्रा पहले ही अपना डिप्लोमा प्राप्त कर चुके थे। इसके अलावा पुरुष पालीटेक्निक में भी डिप्लोमा वितरित किए गए। बरेली-मुरादाबाद खंड के शिक्षक विधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लो तथा अपना दल (एस) के राष्ट्रीय सचिव डॉ. संजीव यादव की उपस्थिति में मुरादाबाद, ठाकुरद्वारा एवं महिला पॉलीटेक्निक के छात्रों को डिप्लोमा वितरित किए गए। मुख्य अतिथि डॉ. ढिल्लो ने नई शिक्षा नीति की महत्ता बताते हुए युवाओं से स्किल इंडिया और स्टार्टअप के मा...