मुरादाबाद, अप्रैल 27 -- मुरादाबाद। राजकीय पॉलीटेक्निक व महिला पॉलीटेक्निक में 30 अप्रैल तक आवेदन होने हैं। कुल 600 सीटों के सापेक्ष अब तक 1800 से ज्यादा आवेदन हो चुके हैं। राजकीय पॉलीटेक्निक व पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य धीरेंद्र यादव ने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद लखनऊ की तरफ से पॉलीटेक्निक के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। मुरादाबाद के विभिन्न सेंटरों पर प्रवेश परीक्षा कराने के बाद चयनित अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। विभागाध्यक्ष विपुल सूयर्वंशी ने बताया कि राजकीय पॉलीटेक्निक में इलेक्ट्रिक, मैकेनिकल और सिविल में 75-75 सीटें हैं। इसके अलावा महिला पॉलीटेक्निक में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 75, इलेक्ट्रानिक्स में 75 व इलेक्ट्रिकल में 75 सीटें हैं। वहीं राजकीय पॉलीटेक्निक ठाकुरद्वारा में म...