लखनऊ, मई 15 -- संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने राजकीय, अनुदानित, पीपीपी एवं निजी पॉलीटेक्निक संस्थाओं में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख 20 मई तक बढ़ा दी है। पहले आवेदन की अंतिम तारीख 10 मई थी। परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि छात्र हित में आवेदन की अंतिम तारीख 15 से 20 की गई है। परिषद के पोर्टल www.jeecup.admissions.nic.in पर आवेदन की प्रक्रिया जारी है। इस तारीख तक अभ्यर्थी आवेदन में हुई गलतियों में सुधार भी कर सकते हैं। इसके बाद सुधार का कोई मौका नहीं मिलेगा। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...