धनबाद, दिसम्बर 14 -- धनबाद राजकीय पॉलीटेक्निक धनबाद में शनिवार को उषा मार्टिन रांची की ओर से कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। प्राचार्य राजेश कुमार ने बताया कि धातुकर्म (मैटलर्जी) के 30 व मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 36 छात्रों ने कैंपस में हिस्सा लिया। कौशल लिखित परीक्षा व इंटरव्यू लिया गया। अंतिम रूप से चयनित छात्र-छात्राओं की सूची कंपनी की ओर से एक सप्ताह के अंदर संस्थान को उपलब्ध कराई जाएगी। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर मुजाहिदुल इस्लाम समेत अन्य सक्रिय रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...